Posts

SC-ST एक्ट पर आंदोलन की हिंसा की आग|

20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट में संशोधन किया था जिसमें नए नियम के तैहित यह नियम लागू किया गया की SC-ST सामूहिक के आंदर आने वाले लोग जब पुलिस में किसी भी प्रकार का केस दर्ज करते हैं तो आरोपी को तत्कालीन गिरफ़्तार नहीं किया जायेगा, नियमा अनुसार पुलिस को पहले कारवाही करनी होगी, आरोपी के खिलाब सबूत इखट्टे करने होंगे तब जाकर सही दोषी को गिरफ्त में लिया जायेगा और सात दिन के अंदर-अंदर पुलिस को केस की पूरी जानकारी करनी होगी| और जो संशोधन के पहले एक्ट था उसके अंतगत यह नियम था की कोई भी SC-ST सामूहिक का व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर कोई आरोप थाने में दर्ज कराता था तो उसको तत्कालीन गिरफ्त में ले लिया जाता था| सुप्रीम कोर्ट ने इस एक्ट मे थोड़े से सुधार किये हैं, जिससे किसी भी बेगुना को सजा ना मिले, केस की पूरी जानकारी के बाद सही दोषी को सजा मिले| इस संशोधन के विरोध मे 2 अप्रैल को भारत बंद का नारा लगा पुरे देश में, लेकिन इस विरोध की हिंसा की आग 12 राज्यों के कई मासूमो को अपनी लपटों मे ले लिया, जिसके कारण 16-17 लोगो ने अपनी जान गवा दी हैं| मध्य प्रदेश में (ग्वालियर, भिंड, मुरैना )दलितों

हर धर्म के भिंन पर्व लेकिन लक्ष्य एक 'शांति और प्यार'।

होली (Holi)  रंगो का त्यौहार हैं,  जो भारतीय और नेपाली लोगों का भी त्यौहार कहा जाता हैं। क्यूकि यह रंगो का त्यौहार प्रमुखता रूप से भारत और नेपाल में मनाया जाता है, वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक रंगो का पर्व हैं, होली पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली का त्यौहार पारंपरिक रूप से दो दिन तक चलता है। होली के पहले दिन होलिका को जलाया जाता हैं यह होलिका दहन के नाम से भी जाना जाता हैं और अगले दिन जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल लगाते  हैं, और घर-घर जाकर दोस्तों-यारो, बड़े-बूड़े को रंग लगा कर गले  लगाते हैं  और ऐसा माना जाता है, कि होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसपर लोग पुरानी कटुता को भूल कर लोगो को रंगो से रंग देते हैं और रिश्तो को एक नया रूप देते हैं। होली भारत का अत्यंत प्राचीन पर्व है, जो होली, होलिका या होलाका नाम से मनाया जाता था। वसंत की ऋतु में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के कारण इसे वसंतोत्सव और काम-महोत्सव भी कहा गया है। यह त्यौहार राधा-श्याम गोप और गोपियों का त्यौहार भी मा

जातीय आग में जल रहा देश का हर नागरिक।

Image
Shivani Tiwari-  15 अगस्त 1947 में हमारे देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवालहरलाल नेहरू जी ने भारत का तिरंगा आसमान में गर्व के साथ फहराया था उस तिरंगे की गर्वीली उड़ान का सन्देश यह था, की आज से देश का हर नागरिक स्वतंत्र और हर नागरिक आजादी के साथ अपनी मातभूमि पर रह सकता हैं किसी पर भी किसी भी प्रकार की हुकुमियत नहीं लेकिन उस तिरंगे की उड़ान का बस इतना ही मतलब नहीं था की अंग्रेजो से आजादी पाना, इसके साथ साथ हमारे देश के वीरो का लक्ष्य यह भी था की देश का हर व्यक्ति प्यार और शांति के साथ रहेगा, देश का हर नागरिक बराबर के सम्मान का हक़दार हैं कोई छोटा-बड़ा नहीं, कोई जात-पात का मत भेद नहीं। वैसे हम आजाद हिन्द की बात कर रहे हैं तो सही मायनो में यही आजाद देश  का स्वरूप होना चाहिए जंहा बस 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन आजाद होने का अहसास हो। लेकिन अगर हम हाल  की वारदातों पर दृस्टि डाले, तो क्या हम कह सकते हैं भारत प्यार और शांति का वाला देश हैं? हाल में ही 1 जनवरी पर  महाराष्ट्र में लोग जातीय आग में  फिर से जले,  मराठा और दलित की जातीय आग में झुलझे आम लोग,  दरअसल कोरेगांव की ल

What is love?

*Love* What is meaning of love? How we can find that particular thing? Love is feeling which is gives peaceful mind to human and also animals. When he/ she gives respect, response, care these things makes love between each other love isn't all about physical relation no dear! Love is that feeling which is come from your thinking, which is comes from you reality of heart, which is comes form your attics. When you love someone without knowing her/his cast, only you know about her/his respect, response, pure heart, pure care for you then what ? *Yes we can say that is love* Love is blind? No dears Love is feeling which can't be blind, can't be lair, can't be selfish, when you fall in love with someone you always give her/his protective feeling which is can't make love blind but they're always together for each other in each & every problems.                                               - Shivani Tiwari

Need of Satisfaction?

*Satisfaction isn't all about you satisfied for others people benefits* Satisfaction comes form your hard work, your honesty, your dreams, your passion when you really want to do something and get something and till the end of success you're continuing your hard work for some thing and some one and the end when your hard work is succeed then you take the long breath and you take your success in arms then that sparkle feeling gives peace and satisfaction of your mind. And second thing is that when you really hard worker and honest person you can't satisfied from your success, you always want to do more more more work for more successful life cause only satisfaction only one thing which is gives you success. *hard work is only one thing which can you satisfied*                                                - Shivani Tiwari